डिजिटल इंडिया अभियान: अब स्टूडेंट्स की लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 12:39 PM (IST)

गुडग़ांव : हरियाणा प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों पर अब सीधे शिक्षा निदेशालय की निगाह रहेगी। निदेशालय ने विद्यार्थियों की बायोमैट्रिक हाजिरी लगाने की प्लानिंग तैयार की है।

 

डिजिटल इंडिया अभियान को सशक्त बनाने और स्कूलों में शिक्षकों के बाद विद्यार्थियों को भी बायोमैट्रिक से जोडऩे की तैयारी शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में आईटी सेल के डिप्टी डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह की ओर से पिछले दिनों हरियाणा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को जरूरी आदेश जारी कर दिए हैं।

 

विभाग की ओर से स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों का 100 प्रतिशत आधार पंजीकरण करने और बायोमैट्रिक हाजिरी की योजना को लागू करने के लिए रोस्टर/ शैड्यूल तैयार करने के आदेश जारी हुए हैं। जिसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा गत 10 सितम्बर को रिपोर्ट भेजी गई है। विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में छात्रों का रोस्टर/ शैड्यूल तैयार कर सभी सरकारी व निजी स्कूलों के मुखियाओं और आधार ऑपरेटरों को भी साझा करना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News