IGNOU  से  पीएचडी और एमफिल करने का  सुनहरा मौका

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2016 - 01:19 PM (IST)

नई दिल्ली:  इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्रू) ने पीएचडी और एमफिल में दाखिले के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भर कर सकते हैं। 


जाने कैसे करें अप्लाई 
 2017 सेशन के लिए जनवरी में होने वाले इस  एंट्रेंस टेस्ट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म  22 सितंबर, 2016 उप्लब्ध हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को https://onlineadmission.ignou.ac.in/entrancersunit/ पर लॉग इन करना होगा।
एप्लीकेशन जमा कराने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2016 है। इन दोनों प्रोग्राम्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट 4 दिसंबर, 2016 को आयोजित किया जाएगा।

 

शैक्षणिक योग्‍यता
इग्नू से पीएचडी करने के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर्स डिग्री/एमफिल अनिवार्य है।  जबकि एमफिल करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।

 

इन सब्जेक्ट्स में कर सकते है पीएचडी 
यूनिवर्सिटी कुल 34 सब्जेक्ट्स के लिए पीएचडी ऑफर कर रही है। इनमें इंग्लिश, हिंदी, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, साइकोलजी, इकोनॉमिक्स, जिओग्राफी, लॉ, कॉमर्स, जिओलॉजी, एंथ्रोपलॉजी शामिल हैं। इसके अलावा साइंस में केमिस्ट्री, फिजिक्स, लाइफ साइंस, बायोकेमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग भी शामिल है। सोशल वर्क, फूड एंड न्यूट्रिशन, डिस्टेंस एजुकेशन, रुरल डिवेलपमेंट, फाइन आर्ट्स/थिएटर आर्ट्स, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, नर्सिंग, मैनेजमेंट जैसे कोर्स भी इस सूची में शुमार हैं।

 

इन 7 सब्जेक्ट्स में एमफिल 
एमफिल में 7 सब्जेक्ट्स का ऑप्शन है। जिनमें कॉमर्स, सोशियोलजी, इकनॉमिक्स, डिस्टेंस एजुकेशन, पॉलिटिकल साइंस, ट्रांसलेशन स्टडीज और सोशल वर्क में एमफिल की जा सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News