पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग

Tuesday, Aug 01, 2017 - 10:42 AM (IST)

शिमला : प्रदेश वि.वि. की ए.बी.वी.पी. इकाई ने प्रशासन से जल्द पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग की है। सोमवार को ए.बी.वी.पी. ने इस मांग को लेकर वि.वि. कुलपति का घेराव किया। ए.बी.वी.पी. ने कहा कि वि.वि. प्रशासन बार-बार पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर छात्रों को परेशान कर रहा है। ए.बी.वी.पी. इकाई के अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि पीएच.डी. के सभी विभागों में रोस्टर जारी किया जाए और एम.फिल. के छात्रों को भी पीएच.डी में प्रवेश दिया जाए। उन्होंने साथ में यह भी मांग की है कि सैट की परीक्षा भी हर वर्ष करवाई जाए। ए.बी.वी.पी. ने आरोप लगाया कि एम.टी.ए. के अंतर्गत बी.एच.एम. कोर्स जिसमें ऑनलाइन आवेदन फार्म मांगे गए थे परंतु वि.वि. प्रशासन ने अभी तक इस कोर्स की काऊंसलिंग नहीं करवाई है। उन्होंने कहा कि वि.वि. प्रशासन जल्द काऊंसलिंग करवाए। इस दौरान कुलपति ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।विश्वविद्यालय के विधि विभाग में सोमवार को नए छात्रों का स्वागत ए.बी.वी.पी. के पदाधिकारियों ने किया। इस दौरान ए.बी.वी.पी. के पदाधिकारियों ने नए शैक्षणिक सत्र क ी कक्षाओं में सिलेबस भी बांटा।

Advertising