RRB NTPC Admit Card 2021: फेज 3 एनटीपीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, 31 जनवरी से परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 01:08 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) परीक्षा (CBT-1) के तीसरे फेज के एग्जाम एडमिट कार्ड आज जारी करने जा रहा है। जिन उम्मीदवारों का एग्जाम तीसरे फेज में होने वाला है, वे लिंक एक्टिव होने के बाद रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। तीसरे चरण की परीक्षाएं 31 जनवरी से शुरू होंगी। 

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती के अंतर्गत 35 हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा। करीब  1.25 करोड़ आवेदकों ने आवेदन किया है, जिसे देखते हुए फर्स्ट स्टेज के सीबीटी 1 का आयोजन चरणबद्ध तरकी के किया जा रहा है। पहले चरण में 23 लाख उम्मीदवार और दूसरे चरण में 27 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे, वहीं तीसरे चरण के लिए आरआरबी द्वारा 28 लाख उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित किये जाने की घोषणा की गयी थी। वहीं, बाकी बचे लगभग 47 लाख उम्मीदवारों के लिए फेज 4 की परीक्षा 12 फरवरी 2021 को तीसरा चरण समाप्त होने के बाद की जा सकती है। कुल मिलाकर इस भर्ती में 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था।

आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2021: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले उम्मीदवार आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर तीसरे चरण के एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
पना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के तौर पर जन्म-तिथि को भरकर सबमिट करें।
उम्मीदवार अपना आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर पाएंगे।

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News