PGIMER MD/MS Exam 2020: प्रवेश परीक्षा की डेट घोषित, जानिए कब होगी परीक्षा

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 03:32 PM (IST)

नई दिल्ली: पोस्ट ग्रेजुएट इन्सटीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की ओर से  PGIMER MD/MS प्रवेश परीक्षा 2020 की तारीखों की घोषणा कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेट्स चेक कर सकते है। बता दें कि  MD/MS के लिए परीक्षाएं 14 जून को करवाई जाएंगी। इन्स्टीट्यूट द्वारा जारी किए गए नोटिस में ही दूसरी परीक्षाओं की भी तारीख की घोषणा की गई है।  

PGIMER MD/MS Exam 2020

14 जून से 22 जून के बीच होगी परीक्षा
प्रवेश परीक्षा 14 जून से शुरू होगी और 22 जून तक चलेगी। परीक्षा दो शिफ्टों में करवाई जाएगी- मार्निंग और ईवनिंग। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक काउंसिलिंग का शेड्यूल और काउंसिलिंग के मोड के बारे में छात्रों को जानकारी दे दी जाएगी। 

पहले भी बढ़ी आवेदन की अंतिम तारीख
 बता दें कि इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख भी बढ़ाई जा चुकी है, उस वक्त अप्लीकेशन डेट का बढ़ाकर 6 मई कर दिया गया था।  उससे पहले अप्लीकेशन की तारीख 26 अप्रैल थी।

ऐसे करें चेक 
परीक्षा से जुड़े शेड्यूल के बारे में PGIMER की ऑफिशियल वेबसाइट - pgimer.edu.in - पर चेक किया जा सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News