PGIMER Entrance Exam 2020: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, डायरेक्ट लिंक से जानें डेट

Saturday, Apr 25, 2020 - 02:42 PM (IST)

नई दिल्ली: लॉकडाउन की वजह से पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की वजह से  MD/MS एंट्रेंस के लिए आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है। इस बारे में नोटिफिकेशन के जरिए सूचना दी गई है। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) ने आवेदन की आखिरी छह मई कर दी है। इससे पहले एमडी/एमएस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 अप्रैल थी जिसे बढ़ाकर 6 मई किया गया है।

पीजीआईएमईआर एमडी/एमएस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 23 मई को करेगा। यह एक कंप्यूटर आधिरित परीक्षा है जिसके जरिए एमडी/एमस कोर्स में दाखिला मिलता है। इस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 2 जून तक आ सकता है। आपको बता दें कि लॉकडाउन से पहले ही 17 मार्च से ही एमडी/एमएस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

आवेदन फीस
फीस का भुगतान किसी भी ऑनलाइन तरीके क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नैट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
SC/ST- 1200
सामान्य/OCI/OBC/RA/FN- 1500
PwBD- कोई फीस नहीं

ऐसे करें चेक 
जिन अभ्यर्थियों ने अभी एमडी/एमएस कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया है वो आधिकारिक वेबसाइट pgimer.edu.in.पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


 

Riya bawa

Advertising