PGIMER Admissions 2019: जल्द शुरू होंगे B.Sc नर्सिंग के लिए एंट्रेंस परीक्षा, ऐसे करें आवेदन

Monday, Jun 24, 2019 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्ली: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च,चंडीगढ़ की ओर से अंडरग्रेजुएट कोर्सेज(बीएससी-नर्सिंग) और बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक) में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। 

बता दें कि अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई, 2019 है। इन दोनों कोर्सेज में कुल 155 सीटें हैं, जो उम्मीदवार इस कोर्स में हिस्सा लेने वाले हैं उन्हें 11 अगस्त 2019 (रविवार) को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होना होगा। चयनित उम्मीदवारों को 19 अगस्त को सुबह 11 बजे आयोजित होने वाले काउंसलिंग सत्र के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसके बाद 13 अगस्त को परिणाम घोषित किए जाएंगे। 

आवेदन फीस
जनरल उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की फीस 1000 रुपये है।  SC/ST उम्मीदवरों के लिए 800 रुपये, वहीं  PWBD श्रेणी से संबंधित लोगों को फीस में छूट दी गई है। 

ऐसे करें आवेदन
स्टूडेंट्स को आवेदन करने के लिए विभाग की वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाना होगा।  
फिर दिए गए लिंक online application for BSc nursing’ पर क्लिक करें.
अब  ‘new candidate registration’ पर क्लिक कर आवेदन करें.
डिटेल्स वेरिफाई करें और रजिस्ट्रेशन नंबर लें.
रजिस्ट्रेशन नंबर लॉग इन करें। 
फिर फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें।  

Riya bawa

Advertising