मिलेगी 35000 सैलरी , यहां होनी है भर्तियां

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 10:56 AM (IST)

नई दिल्ली : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने डिप्लोमा, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी एवं केमिस्ट के  54 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है। 
शैक्षिक योग्यता 
इंजीनियरिंग डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स / सिविल / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा / एमबीए (ह्यूमन रिसोर्स / पर्सनेल मैनेजमेंट / इंडस्ट्रियल रिलेशन) / एमएसडब्ल्यू / मास्टर डिग्री (केमिस्ट्री) 
पद विवरण 
डिप्लोमा ट्रेनी - इलेक्ट्रिकल 
डिप्लोमा ट्रेनी - सिविल 
डिप्लोमा ट्रेनी
जूनियर ऑफिसर ट्रेनी
केमिस्ट
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
23 अप्रैल 2018
आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए 
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट / रिटेन टेस्ट और कंप्यूटर स्किल टेस्ट / ट्रेड टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 
सैलरी 
डिप्लोमा ट्रेनी - इलेक्ट्रिकल - 16,500 (ट्रेनिंग के समय) / 16,000के-35,500 (ट्रेनिंग  बाद) /- रुपये
डिप्लोमा ट्रेनी - सिविल - 16,500 (ट्रेनिंग के समय) / 16,000के-35,500 (ट्रेनिंग  बाद) /- रुपये
डिप्लोमा ट्रेनी - इलेक्ट्रॉनिक्स - 16,500 (ट्रेनिंग के समय) / 16,000के-35,500 (ट्रेनिंग  बाद) /- रुपये
जूनियर ऑफिसर ट्रेनी - एचआर- 16,500 (ट्रेनिंग के समय) / 16,000के-35,500 (ट्रेनिंग  बाद) /- रुपये
केमिस्ट - 12,500-27,500 /- रुपये
आवेदन कैसे करें 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट के जरिए 23 अप्रैल 2018 तक अप्लाई कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Related News