बेरोजगारी की मार झेल रहे लोगों को मिलेगा यहां रोजगार, सिर्फ एक दिन हैं बाकी

Friday, Jul 21, 2017 - 11:19 AM (IST)

नई दिल्ली : भारत में  बढ़ती बेरोजगारी एक गंभीर चिंता का विषय है. केंद्र सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में कहा गया है कि देश की आबादी के लगभग 11 फीसदी यानि 12 करोड़ लोगों को नौकरियों की तलाश है। सबसे चिंता की बात यह है कि इनमें पढ़े-लिखे युवाओं की तादाद ही सबसे ज्यादा है. बेरोजगारों में 25 फीसदी 20 से 24 आयुवर्ग के हैं, जबकि 25 से 29 वर्ष की उम्र वाले युवकों की तादाद 17 फीसदी है. 20 साल से ज्यादा उम्र के 14.30 करोड़ युवाओं को नौकरी की तलाश है, लगातार बढ़ता बेरोजगारी का यह आंकड़ा सरकार के लिए गहरी चिंता का विषय है। बता दें मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (वीएएपीएएम) ने 14088 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक उम्मीदवार तय सीमा तक अावेदन कर सकतेहै।

क्या हैं पोस्ट और पद - 14088 

सहायक उपनिरीक्षक

कांस्टेबल (जीडी)

हेड कांस्टेबल (कम्प्यूटर)

अंतिम तिथि - 22 जुलाई 2017 
 
इतनी मिलेगी सैलरी
 20,000
 
शैक्षणिक योग्यता - स्नातक या कंप्यूटर साइंस / सूचना प्रौद्योगिकी में 3 साल का डिप्लोमा।
 
कैसे करें अावेदन - इच्छुक उम्मीदवार  22 जुलाई 2017 तक अावेदन कर सकते है। 


अंतिम तिथि - 22 जुलाई 2017 
 


 

Advertising