Rajasthan Patwari Exam 2021: पटवारी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब होंगे एग्जाम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 02:55 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी हुए शेड्यूल के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षाओं में भाग लेना है, वह आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर परीक्षा शेड्यूल चेक या डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती अभियान के जरिए कुल 5378 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 29 जुलाई 2021 निर्धारित की गई थी। 

15 लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा में करीब 15 लाख 62 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। रीट परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को देखते हुये इस बार सरकार ने सीकर, नागौर और जालोर सहित 10 संवेदनशील जिलों में इस परीक्षा का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है। इसमें शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का जिला भी शामिल है।

दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। 23 अक्टूबर को पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 24 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा भी इसी क्रमानुसार ली जाएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News