कन्या शिक्षा के विकास से तेजी से हो रहा महिला सशक्तिकरण : लालजी

Tuesday, Jan 22, 2019 - 10:31 AM (IST)

पटनाः बिहार के राज्यपाल एवं कुलाधिपति लालजी टंडन ने कहा कि कन्या शिक्षा के विकास से राज्य में तेजी से महिला सक्शितकरण हो रहा है।  श्री टंडन ने पटना वीमेन्स कॉलेज के ‘स्थापना दिवस समारोह’ को संबोधित करते हुए कहा कि कन्या शिक्षा के विकास से राज्य में तेजी से महिला सक्शितकरण हो रहा है।

उन्होंने कहा कि बदलते भारत के विकास में नारियों की अग्रणी भूमिका है। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान आज सिर्फ एक नारा नहीं रहा बल्कि भारतीय समाज ने वस्तुस्थिति को स्वीकार करते हुए बेटियों की उन्नति और उनके कौशल-विकास तथा शिक्षा-दीक्षा पर भरपूर ध्यान देना शुरू कर दिया है।  कुलाधिपति ने कहा कि आज ज्ञान-विज्ञान के हर क्षेत्र में बेटियां कमाल कर रही हैं।

कला-संस्कृति-खेलकूद हो या अंतरिक्ष की यात्रा, सेना में वीरता का प्रदर्शन का अवसर हो या सुरक्षाबलों में नियुक्त होकर देश सेवा का मौका, शोध का प्रक्षेत्र हो या सामाजिक-राजनीतिक जगत के विभिन्न आयामों के विकास की बात हो बेटियां बेटों से बढ़कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।  

Sonia Goswami

Advertising