Patna University Result 2019: जारी हुआ प्रवेश परीक्षा का परिणाम, ये हैं टॉपर

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्ली: पटना विश्वविद्यालय की ओर से ली गई स्नातक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। इस बार परीक्षा में बहुत से छात्रों टॉप स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि इस बार बीए की प्रवेश परीक्षा में शशि कुमार ने टॉप स्थान प्राप्त किया है। शशि को प्रवेश परीक्षा में 79 अंक आए हैं। इसी संकाय में छात्रा वर्ग में सिंह निधि को टॉप स्थान प्राप्त हुआ है। निधि को 100 में से 72 अंक प्राप्त हुए हैं। गौरतलब है कि विवि की ओर से गुरुवार को प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। विवि की ओर से केंद्रीयकृत काउंसिलिंग प्रक्रिया को नहीं अपनाया जा रहा है। 

PunjabKesari

ये हैं टॉपर
बीएससी में मधुमिता टॉप रही है और उसे 100 में 87 अंक 
बीएससी (बॉयोलॉजी) वर्ग में आदित्य कुमार (पिता प्रमोद कुमार) टॉप पर हैं, उसे 100 में 92 अंक 
इसी संकाय में निशित निकुंज को 79 अंक मिले हैं। 
निशित कॉमर्स की प्रवेश परीक्षा के छात्र वर्ग में टॉप पर है। 

इस बार भी नामांकन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया कॉलेज स्तर पर ही आयोजित होनी है। शनिवार या सोमवार तक सभी कॉलेजों की मेरिट लिस्ट जारी हो जाने की उम्मीद है। कॉलेजों की वेबसाइट पर तिथि और विषयवार मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News