नीट स्कोर की मान्यता 3 साल करने का प्रस्ताव पारित

Friday, Mar 15, 2019 - 03:20 PM (IST)

नई दिल्ली : नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट) स्कोर की मान्यता जल्द ही 1 साल से 3 साल तक करने की तैयारी हो रही है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस बारे में बड़ा कदम उठाया है। 

अब ऐसे छात्र जिन्हें विदेश से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करनी है और उन्होंने पिछले साल नीट परीक्षा दी है तो उनके लिए यह खुशखबरी है कि उन्हें इस साल शायद एग्जाम में न बैठना पड़े क्योंकि नीट स्कोर को 3 साल के लिए मान्य किया जा सकता है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस संदर्भ में बनाए गए प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पिछले साल से विदेश से एमबीबीएस के लिए नीट को अनिवार्य कर दिया था। दरअसल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले छात्रों ने कई शिकायतें भेजी थीं जिनमें लिखा था कि भारत के मुकाबले विदेश में दाखिले का समय अलग होता है। 

pooja

Advertising