सामान्य वर्ग की दूसरी सूची के इंतजार में अभिभावक

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 01:57 PM (IST)

नई दिल्ली : राजधानी के तकरीबन 1700 निजी व मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा के जनरल कैटेगरी दाखिले का पहला चरण पूरा होने के बाद अभिभावक दूसरी लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। जोकि 4 दिन बाद 21 फरवरी को आनी प्रस्तावित है। दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद 22 से 28 फरवरी तक 7 दिन का समय अभिभावकों को उनके स्कूल से बच्चे को दिए गए अंकों को लेकर शंकाओं को दूर करने के लिए दिया जाएगा। 


दूसरी सूची से पहले स्कूल निकाल रहे डीओएल : नर्सरी केजी व पहली कक्षा के दाखिलों के लिए कई स्कूल ड्रॉ ऑफ लॉट्स निकाल रहे हैं। भाई परमानंद विद्या मंदिर ने दूसरी सूची के लिए 15 चुने गए बच्चों की सूची जारी की है। श्री राम स्कूल वसंत विहार ने 7 सीटों पर डीओएल आयोजित किया है। स्कूल के पास 730 बच्चों के आवेदन हैं जिनमें से स्कूल अब 7 सीटों पर सही उम्मीदवार को चुनेगा। एन के बरोडा स्कूल रोहिणी ने भी चुने गए बच्चों की सूची जारी कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News