अब निगम स्कूलों में भी शुरू होगी पैरेंट्स टीचर मीटिंग

Saturday, Jul 21, 2018 - 11:04 AM (IST)

वेस्ट दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के प्राइमरी स्कूलों में भी मेगा पैरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) का दौर शुरू होने जा रहा है। एसडीएमसी के सभी स्कूलों में 29 जुलाई को होने वाला यह मेगा पीटीएम दो शिफ्टों में पूरा किया जाएगा। जिसमें स्कूल प्रशासन अभिभावकों को बच्चों की प्रोग्रेस के बारे में बताएंगे।

 

साथ ही एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) और निगम पार्षद इस पीटीएम का जोर शोर से प्रचार प्रसार करेंगे। जिससे सभी अभिभावकों को इसके बारे में जानकारी हो सके और वह ज्यादा से ज्यादा मात्रा में इसका हिस्सा बन सकें। शिक्षा विभाग ने एक मीटिंग के दौरान मेगा पीटीएम की घोषणा की है। इसका प्रचार करने के लिए पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स स्कूल की दीवारों पर तो लगाए ही जाएंगे। साथ ही रेडियो पर भी जिंगल्स के माध्यम से लोगों को सूचित किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि सभी स्कूलों के अध्यापक बच्चों को प्रार्थना के वक्त इस पीटीएम के बारे में सूचित तो करेंगे ही, साथ ही उनकी स्कूल डायरी में इस बात को लिखेंगे। 
 

pooja

Advertising