‘अभिभावकों की चुप्पी बच्चों के यौन शोषण का कारण’

Thursday, Sep 27, 2018 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्ली:  महिला एवं बाल विकास विभाग दिल्ली सरकार, दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् के सौजन्य से भागीदारी जन सहयोग समिति एवं ह्यूमन फाउंडेशन ने मिलकर मादक पदार्थ सेवन उन्मूलन अभियान के अंतर्गत डिजिटल युग मे बाल अधिकार संरक्षण पर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शाला एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया। 

स्वच्छता जागरुकता रैली का उद्घाटन करते हुए दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त पुलिस संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस बच्चों के अधिकारों के प्रति संवेदनशील है। बच्चों के यौन शोषण पर अभिभावकों की चुप्पी जांच में कई बार बाधा करती है, उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि उनकी चुप्पी अपराधी के दुस्साहस को प्रोत्साहित करती है अभिभावकों का कर्तव्य है कि वे तुरंत पुलिस को रिपोर्ट करें। समारोह अध्यक्ष न्यायाधीश चरणजीत सिंह सचिव ने कहा की गवाही के अभाव मे अपराधी छूट जाते है इसलिए नागरिको की जागरुकता जरूरी है।

pooja

Advertising