PARA MEDICAL PROGRAM 2019: 22 अक्तूबर को होगी पैरामेडिकल प्रोग्राम के लिए काउंसिलिंग

Monday, Oct 21, 2019 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्ली: शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए पैरामेडिकल प्रोग्राम बीपीटी, बीपीओ, बीओटी, बीएससी एमएलटी/ बीएएसएलपी के लिए गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) द्वारा प्रथम चरण की ऑफलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया की शुरूआत 22 अक्तूबर से की जाएगी। अभ्यर्थियों को इसके लिए द्वारका सेक्टर-16 सी स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में संपर्क करना होगा। 

बता दें कि बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी) में 110 सीटें हैं जिसके लिए आईपीयू का सेंटर आश्रम स्थित बनारसीदास चांदीवाला इंस्ट्टियूट ऑफ फिजियोथेरेपी को 60 व वसंत कुंज स्थित आईएसआईसी इंस्ट्टियूट ऑफ रिहेबिलेशनस साइंस के पास 50 सीटें है। 

बैचलर ऑफ साइंस के लिए 3 सेंटर
बैचलर ऑफ साइंस (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)(बीएससी एमएलटी) के लिए 3 सेंटर हैं इनमें इंटीग्रेटिड इंस्ट्टियूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सेक्टर-9 द्वारका के पास 30, मलकागंज स्थित कॉलेज ऑफ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, हिंदूराव हॉस्पिटल के पास 30 व वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल के पास 25 सीटें हैं। 
 

Riya bawa

Advertising