OYO में जल्द होगी 2 हजार से ज्यादा एक्सपर्ट- इंजीनियर्स की भर्ती

Saturday, Sep 22, 2018 - 08:31 AM (IST)

नई दिल्लीः हॉस्पिटलिटी कंपनी ओयो ने शुक्रवार को कहा कि उसकी योजना 2020 तक दो हजार से अधिक प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों तथा अभियंताओं की भर्ती करने की है।

 

कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश अग्रवाल ने कहा, ‘अभी ओयो में 700 प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ और अभियंता हैं जिन्होंने 20 से अधिक उत्पाद विकसित कर 10 हजार से अधिक सहभागियों की मदद कर रहे हैं. 2020 तक 2020 और विशेषज्ञ हमसे जुड़ेंगे।’

कंपनी ने कहा है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (कृत्रिम बुद्धिमता), मशीन लर्निंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी प्रौद्योगिकियों में निवेश करना जारी रखेगी.

Sonia Goswami

Advertising