Oxford तोड़ेगी 700 साल पुरानी परंपरा, पढ़िए

Thursday, Feb 23, 2017 - 02:49 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे पुरानी और बेहतरीन यूनिवर्सिटीज में से एक ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी अपनी 700 साल पुरानी परंपरा तोड़ने वाली है। अापको बता दें कि यूनिवर्सिटी पहली बार किसी दूसरे देश में अपनी ब्रांच खोलने की योजना बना रही है। इससे पहले ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोई ब्रांच विदेशों में नहीं खोली गई। Oxford University ने पहली बार फ्रांस में अपनी ब्रांच खोलने का फैसला लिया है ताकि ब्रिक्सिट (ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से एक्ज‍िट) के बाद भी उसे यूरोपीय संघ से फंड मिलता रहे।

दरअसल यूरोपीय संघ, जिसे ईयू कहा जाता है, 28 यूरोपीय देशों की आर्थिक और राजनीतिक भागीदारी है. दूसरे विश्व युद्ध के बाद आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए यूरोपीय संघ का निर्माण हुआ था। इसके पीछे सोच ये थी कि जो देश एक साथ व्यापार करेंगे वो एक दूसरे के खिलाफ युद्ध करने से बचेंगे। बताया जा रहा है कि ईयू अपने सदस्‍य देशों को कई तरह से मदद करता है और इसमें funding भी शामिल है. पर अब जब ब्रिटेन ईयू का हिस्‍सा नहीं है तो फंडिंग पर भी असर होगा। ऐसे में Oxford University के फ्रांस में शाखा खोलने से फंडिंग की समस्‍या दूर हो सकती है।

हालांकि यूनिवर्सिटी के स्‍पोक्‍सपर्सन ने कहा कि फिलहाल इस पर आखिरी फैसला नहीं लिया गया है। ऑक्‍सफोर्ड एक अंतरराष्‍ट्रीय यूनिवर्सिटी है और इतिहास की तरह ही लोग यहां विभिन्‍न देशों से पढ़ाई के लिए आते रहेंगे। इस कड़ी में कुछ और वैश्‍व‍िक विश्‍वविद्यालय मसलन यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक भी जल्‍दी ही पेरिस में अपनी शाखा खोल सकती है। 

Advertising