5 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विस परीक्षा 2019 में 896 पोस्ट के लिए 2 जून को 5 लाख से अधिक कैंडीडेट प्रीलिम्स की परीक्षा में बैठेेंगे। प्रीलिम्स परीक्षा देशभर में 74 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर होते हैं जिनमें सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप से पूछे जाते हैं। ये दोनों पेपर 200-200 नंबर के होते हैं। जिसमें एक पेपर में 100 सवाल पूछे जाएंगे प्रत्येक सवाल 2 अंक का होगा। प्रत्येक पेपर को करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रीलिम्स एग्जाम के नंबर सिविल परीक्षा में नहीं जोड़े जाते हैं यह सिर्फ सिविल सर्विसेज के मेन्स एग्जाम में क्वालीफाई करने के लिए आयोजित किया जाता है। मेन्स परीक्षा में उस साल यूपीएससी द्वारा जारी की गई वैकेंसी की संख्या से 12-13 गुना से अधिक छात्र क्वालीफाई करते हैं।

प्रीलिम्नरी परीक्षा के जनरल स्टडी पेपर-1 और 2 में उम्मीदवार को पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। जिसके बाद यूपीएससी द्वारा प्रीलिम्नरी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद सफल उम्मीदवार को मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। मेन्स परीक्षा में 9 पेपर होते हैं। पहला पेपर-ए और पेपर बी 300-300 अंकों के होते हैं। उम्मीदवार को हर पेपर के लिए 3 घंटे का समय मिलता है। इन दोनों पेपर्स के माक्र्स भी मेरिट में नहीं जोड़े जाते हैं। इसके बाद कुल 9 पेपरों में 7 पेपर 250 -250 अंकों के होते हैं। जिसके आखिरी दो पेपर उम्मीदवार द्वारा चुने गए वैकल्पिक विषय पर आधारित होंगे। इन सात पेपरों में पहला पेपर निबंध और बाकी 4 पेपर जनरल स्टडी के होते हैं। मेन्स परीक्षा 1750 अंकों की होती है। इसमें क्वालीफाई होने पर उम्मीदवार पर्सनालिटी टेस्ट के लिए चुना जाता है। पर्सनॉलिटी टेस्ट 275 अंकों का होता है। मेन्स के अंतिम 7 लिखित पेपर और पर्सनॉलिटी टेस्ट के अंकों को जोड़कर ही परीक्षा की मेरिट बनती है। जिनके आधार पर आईएएस, आईएफएस और आईआरएस मिलते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News