IIT दिल्ली कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेंगी 350 से अधिक कंपनियां, जानें पूरी जानकारी
punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में 350 से अधिक कंपनियां इस प्लेसमेंट सीजन में भाग ले रही हैं। आपको बता दें कि ये सीजन 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस साल आईआईटी में ऑफर के साथ आने वाली कंपनियों की संख्या पिछले साल की तुलना में 25% बढ़ी है। कैंपस में इन भर्ती करने वालों के पास 500 से अधिक नौकरी प्रोफाइल हैं।
"आईआईटी दिल्ली के प्रशिक्षण और नियुक्ति इकाई के प्रमुख प्रोफेसर एस धर्मराज ने कहा कि आईआईटी दिल्ली की ओर से, हम भर्तीकर्ताओं के लिए सभी का स्वागत करते हैं और पारस्परिक रूप से पुरस्कृत रिश्ते की उम्मीद करते हैं।
आपको बता दें कि आईआईटी दिल्ली के छात्रों को नौकरियों की पेशकश करने वाले विदेशी संगठन मुख्य रूप से यूरोपीय क्षेत्र, जापान, कोरिया, सिंगापुर, ताइवान,अमरीका आदि से हैं।