पेपर लीक होने के कारण OTET परीक्षा रद्द, जल्द घोषित होगी एग्जाम की नई डेट

Wednesday, Jan 16, 2019 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्ली : ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE Odisha) की ओर ओडिशा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की गई ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (ओटीईटी) को रद्द कर दिया गया है। परीक्षा को रद्द करने का कारण पेपर लीक होना बताया जा रहा है।  जब प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उस समय पहली पाली की परीक्षा हो रही थी। बुधवार को सोशल मीडिया पर इसके प्रश्नपत्र लीक होने के बाद रद्द कर दिया गया और जांच के आदेश दिए गए। 

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) की अध्यक्ष जहांआरा बेगम ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उनका कहना है कि , 'पेपर लीक होने के बाद हमें दोनों पालियों की परीक्षाओं को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हमने घटना के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं। दोबारा परीक्षा के लिए तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।' गौरतलब है कि ओटीईटी के पेपर का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। जिस समय यह पेपर लीक हुआ तब  उम्मीदवार पहली शिफ्ट में परीक्षा दे रहे थे। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे के बीच होनी थी। करीब 1.12 लाख अभ्यर्थी राज्यभर में 250 परीक्षा केंद्रों पर ओटीईटी की परीक्षा में शामिल होने वाले थे।

bharti

Advertising