जेईई एडवांस्ड में सफल छात्राओं के लिए आयोजित करेगा ओपन हाउस

Thursday, Jun 14, 2018 - 09:41 AM (IST)

नई दिल्ली : संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड में सफल छात्राओं के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) 17 जून को ओपन हाउस (परामर्श सत्र) आयोजित करेगा। 

यह ओपन हाउस लेक्चर हॉल कॉम्पलेक्स में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।  परिसर में छात्राओं की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से इस ओपन हाउस को आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही इस दौरान ई-मेल व टेलीफोन के माध्यम से भी छात्राओं को परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा।

आइआइटी दिल्ली के रजिस्ट्रार द्वारा जारी सूचना के अनुसार ओपन हाउस आयोजित करने का विचार आइआइटी में दाखिला लेने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित करना है। साथ ही इस दौरान छात्राओं और उनके अभिभावकों के विभिन्न शाखाओं और आइआइटी परिसर जीवन से जुड़े सवालों का समाधान भी किया जाएगा। इसी तरह का एक कार्यक्रम पिछले साल भी आयोजित किया गया था। इसके अ४छे नतीजे सामने आए थे। ओपन हाउस के आयोजन को लेकर आइआइटी दिल्ली जेईई वूमन हेल्प डेस्क की नोडल अधिकारी प्रोफेसर शालिनी गुप्ता के मुताबिक इसका उद्देश्य जेईई एडवांस्ड में सफल छात्राओं की कांउसलिंग में सहायता पहुंचाना है।
 

pooja

Advertising