जालंधर में यहां खुला सरकारी नौकरी का पिटारा, बी.टेक डिग्री वाले पहले पढ़ें खबर

Thursday, Jun 15, 2017 - 09:22 AM (IST)

नई दिल्ली : आज के युग में हर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहता है।और चाहे भी क्यों नहीं हर कोई चाह्ता है कि उसका फ्यूचर सुरक्षित हो जाये इसी लिए आज कल सभी इसी दोड़ में लगे है कि सरकारी नौकरी केसे मिलेगी। हर युवा लड़का हो या लड़की सरकारी नौकरी कि सहुल्तो को देख कर उसकी तरफ पूरी तरह से आकर्षित हो चूका है। बता दें कि अापके लिए अच्छी खबर है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी जालंधर ने कुछ पदों पर भर्ती के लिए अावेदन पदों पर आवेदन मांगे है।

क्या हां पोसट और पद116
सहायक प्रोफेसर

एेज क्या होनी चाहिए
35 साल

इतनी मिलेगी सैलरी
 54000

 नौकरी का स्थान
 जालंधर

चयन प्रक्रिया - साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।
 

शैक्षणिक योग्ता-  बी.टेक डिग्री

कैसे करें अावेदन - इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2017 तक अावेदन कर सकते है। 

पता - रजिस्ट्रार, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जीटी रोड, बाय पास, जालंधर -144011

Advertising