MTS के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्द

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्ली: एसएससी एमटीएस परीक्षा 2018 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए 3 नवम्बर को आने वाले ऑनलाइन आवेदन की तिथि में लगातार देरी की जा रही है लेकिन छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उम्मीद है, अगले सप्ताह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो जाएं। जानकारी के अनुसार एसएससी एमटीएस में आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसम्बर निर्धारित की गई है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

 जरूरी है कि छात्र कर्मचारी चयन आयोग के वेबसाइट को देखते रहें। एमटीएस (मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल परीक्षा) के पदों पर भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उतीर्ण होना जरूरी है। उम्मीदवार की उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग में छात्रों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। लिखित परीक्षा दो चरणों में ली जाएगी जिसमें पेपर 1 और पेपर 2 शामिल है। पेपर 1 में जनरल इंटेलीजेंस, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूट, जनरल अवेयरनेस से संबंधित सवाल होंगे। वहीं पेपर 2 में उम्मीदवारों में किसी विषय पर संक्षेप में कोई आलेख लिखना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News