रहे तैयार, इस दिन उपलब्ध होगा CAT का ऐडमिट कार्ड

Sunday, Oct 23, 2016 - 03:58 PM (IST)

नई दिल्ली : कॉमन एडमिशन टेस्‍ट (CAT) आवेदन देने के लिए छात्र 24 अक्‍टूबर से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। अापको बता दें कि कैट का आयोजन मैनेजमेंट प्रोग्राम में दाखिले के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट्स ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) द्वारा किया जाता है। इसका आयोजन देश भर के 138 शहरों में 2 सत्रों में 4 दिसंबर को किया जाएगा। टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 सितंबर को बंद हो जाएगा।

IIM बंगलुरू के प्रवक्‍ता ने बताया 'इस साल CAT के लिए हम आवेदकों को उनके चुने शहर में परीक्षा देने की सुविधा दे रहे हैं। अगर पहला चयन संभव नहीं हो पाता है तो हमारी कोशिश है कि दूसरे विकल्‍प को अवश्‍य दें'। बताया जा रहा है कि कैट का रिजल्‍ट जनवरी 2017 के दूसरे सप्‍ताह आने की उम्मीद है। अगर किसी आवेदक को कुछ पूछताछ करनी है तो वह cathelpdesk@iimcat.ac.in पर अपने सवाल भेज सकते है।

Advertising