हाईकोर्ट में निकली नौकरियां, 14 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन

Friday, Jun 15, 2018 - 11:37 AM (IST)

गुजरात: हाईकोर्ट ने 767 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। हाईकोर्ट में असिस्टेंट के पद पर गुजरात के सबऑर्डिनेट कोर्ट में नियुक्तियां की जाएंगी। आरक्षण से जुड़े सभी प्रकार के लाभ केवल गुजरात के मूल निवासियों को मिलेंगे।  योग्य उम्मीदवार 14 जुलाई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 


योग्यता : 
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बैचलर डिग्री होनी चाहिए। 
अंग्रेजी या गुजराती टाइपिंग में 5000 की डिप्रेशन होनी चाहिए।
कम्प्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी होनी चाहिए।
अंग्रेजी, गुजराती और हिन्दी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
वेतनमान : 19,900  रुपये से 63,200 रुपये। 

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन एलिमेशन टेस्ट, मुख्य परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 
 
एलिमेशन टेस्ट: 

परीक्षा में एक-एक अंक के 100 प्रश्न होंगे और इसकी अवधि दो घंटे रहेगी।
इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 फीसदी अंक काट लिए जाएंगे।


मुख्य परीक्षा :

यह परीक्षा कुल 60 अंकों की होगी। इसमें अंग्रेजी और गुजराती भाषा का ज्ञान, जनरल नॉलेज, बेसिक कंप्यूटर नॉलेज से जुड़े प्रश्न होंगे।


प्रैक्टिकल/ स्किल (टाइपिंग) टेस्ट : 
मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रैक्टिकल/ स्किल (टाइपिंग) टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। 


आयु सीमाः
अधिकतम आयु 35 वर्ष हो। आयुसीमा में राज्य के आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

pooja

Advertising