ONGC Recruitment 2020: ओएनजीसी दे रहा है सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

Saturday, Mar 28, 2020 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्ली: तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजसी) की ओर से क्लास-1 एग्जीक्यूटिव (लेवल 1) पर पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) और एचआर एग्जीक्यूटिव के पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

शैक्षणिक योग्यता 
ओएनजसी में क्लास-1 एग्जीक्यूटिव (लेवल 1) पर एचआर एग्जीक्यूटिव के पद के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पर्सोनेल मैनेजमेंट या एचआरडी या एचआरएम में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ एमबीए डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।

ये है एग्जाम तिथि 
यूजीसी नेट 2020 परीक्षा 15 जून से 20 जून के बीच आयोजित होनी है जबकि परिणामों की घोषणा 5 जुलाई 2020 को की जानी है।

आयु सीमा
ओएनजसी ने दोनो पदों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की है जिसके अनुसार अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों की आयु 31 जुलाई 2020 को अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया 
नेट परीक्षा के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरणों के लिए ओएनजसी द्वारा आमंत्रित किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन 
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है। 

Riya bawa

Advertising