हर जिले से एक अध्यापक श्रीगुरुजी सम्मान पुरस्कार से होगा सम्मानित

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 10:12 AM (IST)

जयपुरः राजस्थान में शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में इस बार प्रदेश के प्रत्येक जिले से एक सर्वोत्कृष्ट अध्यापक को श्री गुरुजी सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।  शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि इसके लिए प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों से पात्र अध्यापकों के चयन के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले से एक सर्वोत्कृष्ट अध्यापक अथवा संस्था प्रधान को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस प्रकार राज्य में कुल 33 शिक्षकों को इस बार ‘श्री गुरूजी सम्मान पुरस्कार’ दिया जाएगा। पुरस्कृत शिक्षकों को सम्मान के तहत ग्यारह-ग्यारह हजार रुपए राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।       

 

उन्होंने बताया कि सर्वोत्कृष्ट शिक्षकों का जिलेवार चयन अध्यापक अथवा संस्था प्रधान के बेहतरीन कार्य प्रदर्शन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में योगदान आदि के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री गुरूजी समान पुरस्कार के तहत शिक्षक अथवा संस्था प्रधान के गत तीन शैक्षिक सत्रों के परीक्षा परिणाम, नामांकन वृद्धि में योगदान, शैक्षणिक कार्यों के साथ विद्यालय संचालन में अतिरिक्त प्रभार का निर्वहन कर विद्यालय संचालन एवं सहयोग आदि को देखा जाएगा। 
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News