OJEE counselling 2019: चॉइस लॉकिंग प्रोसेस आज से होगा शुरू, जल्द करें अप्लाई

Saturday, Jun 29, 2019 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्ली: ओडिशा के इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट्स की ओर से चॉइस लॉकिंग प्रोसेस आज से शुरू हो रहा है। जिन स्टूडेंट्स ने इस एग्जाम (OJEE 2019) को क्लियर किया है वह कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई करने योग्य हैं। बता दें कि यह प्रोसेस 30 जुलाई तक खुला रहेगा, इसके बाद 3 जुलाई को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होगा। 

गौरतलब है कि जो कैंडीडेट्स पहले राउंड में सेलेक्ट होंगे वे अपने डॉक्यूमेंट्स बताए गए सेंटर पर वेरीफाई कराएंगे। डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाने की तारीख 6 से 12 जुलाई, 9:30 AM से 5 PM है। अगर कोई स्टूडेंट दिए गए कॉलेज में दाखिला न ले पाए, तो वे सीट अलॉटमेंट के सेकंड राउंड का इंतजार करें। सेकंड राउंड 14 जुलाई 2019 को होगा। 

ये है तारीखें  
फाइनल अलॉटमेंट -22 जुलाई  2019 
डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन -23 जुलाई 2019 
अप्लाई करने की आखिरी तारीख -27 जुलाई 2019
राउंड 1 के अलॉटमेंट का रिजल्ट -30 जुलाई 2019  

 

Riya bawa

Advertising