OJEE 2020 Registration: ओडिशा जेईई के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, चेक करें शेड्यूल

Friday, Feb 07, 2020 - 12:50 PM (IST)

नई दिल्ली: ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ओडिशा जेईई 2020 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 5 फरवरी को जारी किया गया था, जिसके अनुसार इस वर्ष जेईई मई के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाना संभावित है। वहीं, परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 20 अप्रैल 2020 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
जेईई के लिए आवेदन करने का अंतिम तिथि 20 मार्च है। 

ओडिशा स्थित कॉलेजों में बीफार्मा, इंटीग्रेटेड एमबीए, लेटरल एंट्री, बीएससी, एमसीए / एमबीए / एमएर्च / एमफार्मा / एमपीएएल / पीजीएटी / पीजीएटी का अध्ययन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक है। 

ये दस्तावेज है जरूरी 
आवेदन पत्र भरने से पहले, उम्मीदवारों को कलरफुल फोटो, हस्ताक्षर और बाएं अंगूठे का निशान स्कैन करना होगा। इसके अलावा वेलिड ई-मेल आईडी और फोन नंबर दर्ज करना होगा।

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले स्टूडेंट्स  रजिस्ट्रेशन करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  odishajee.com पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए ओडिशा मेन टैब पर क्लिक करें
एक नया पेज खुलेगा आप जिस कोर्स में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है उसके फॉर्म पर क्लिक करें।  
नए उम्मीदवार ‘apply at end of new candidate registration’ पर क्लिक करें।
यहां मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर लॉग-इन बनाएं।
फॉर्म भरें, फोटो अपलोड करके फीस भुगतान करें।
 

Riya bawa

Advertising