12वीं पास इंडियन आर्मी में बने अफसर,पंजाब के पटियाला में होगी भर्ती रैली

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 09:45 AM (IST)

12वीं पास कर चुके हैं, तो देखिए आपके लिए इंडियन आर्मी में अफसर बनने का सुनहरा मौका है। सैलरी हजारों में, जल्दी से आवेदन करें। इसके अलावा पंजाब के पटियाला में भी सेना भर्ती रैली होनी है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।

कुल पद: 383
विवरण: नैशनल डिफेंस एकेडमी व नेवल एकेडमी

योग्यता: न्यूनतम 12वीं पास
आयु सीमा : उम्मीदवार 2 जनवरी, 2000 से पहले व 1 जनवरी, 2003 के बाद न जन्मा हो


आवेदन शुल्कः  सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 100 रुपए तथा अन्य वर्ग के लिए आवेदन निःशुल्क है।
आवेदन प्रक्रियाः इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
अंतिम तिथिः 2 जुलाई, 2018
चयन का आधारः  एसएसबी टेस्ट/ साक्षात्कार

 
भर्ती रैली 1 से 13 अगस्त तक होगी। इसमें पटियाला, संगरूर, मानसा, बरनाला और फतेहगढ़ साहिब के युवक हिस्सा ले सकते हैं। सेना भर्ती निदेशक कर्नल अनिल एम वर्गीस ने बताया कि इच्छुक नौजवानों ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.joinindianarmy.nic.in पर करा सकते हैं।

कर्नल अनिल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई तक होंगे। भर्ती सिपाही जनरल डयूटी, तकनीकी, क्लर्क, एसकेटी की होगी। पटियाला-संगरूर रोड स्थित फ्लाइंग क्लब पटियाला के सामने पटियाला मिल्ट्री स्टेशन के खुले मैदान में इस रैली का आयोजन किया जाएगा।

कर्नल ने बताया कि इस बार सिपाही जनरल ड्यूटी, सिपाही तकनीकी, सिपाही क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल ( एसकेटी) और सिपाही ट्रेड्समैन की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र लेजर प्रिंटर पर निकलवाकर अपने दस्तावेजों की तस्दीक शुदा दो-दो कापियों व 20 फोटो सहित रिहायश, जाति, धर्म, आचरण, कुंआरा, पूर्व सैनिकों के साथ संबंध वाले सर्टीफिकेट रैली वाली जगह पर लेकर आएंगे।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News