ऑफिस पार्टी में ना करें ये काम, इमेज बनाने के लिए ध्यान में रखें ये बातें

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 03:25 PM (IST)

मुंबई:  ऑफिस में कई अवसरों पर पार्टियां होती रहती हैं। जहां सीनियर्स-जूनियर्स एक साथ होते हैं। ऐसे में खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है। ताकि कहीं जरा सी गलती आपकी इमेज खराब ना कर दें। 

थीम पार्टी के अनुसार पहनें कपड़े 

अगर पार्टी के लिए कोई थीम तय की गई है, तो उसके अनुसार ही कपड़े पहनें। लड़कियां खासकर ज्यादा तड़क-भड़क वाले कपड़े न पहनें जो थोड़ा अजाब सा लगा।  
 अगर कपड़ों के चुनाव में ज्यादा दुविधा हो रही हो तो ड्रैस-अप वैसा ही रखें जैसे आप आमतौर पर ऑफिस में करते हैं।

 

एक जगह न बैठें

पार्टी का मजा लेने के लिए एक जगह चिपक न बैठें। ऑफिस के लोगों से बहुत सी सहज होकर बातें करें ताकि आपकी बॉडिंग और मजबूत हो जाए। सीनियर्स से ज्यादा मजाक ना करें। 

 

फोन पर ज्यादा बात न करें
आप पार्टी में आए हैं, तो यहां अपने फोन में बिजी न रहें। इससे सभी को लगेगा कि आप पार्टी में आकर खुश नहीं हैं।


ज्यादा शराब न पीएं
वहीं यदि शराब पीते हैं तो इसका यह मतलब नहीं कि शराब देखकर उस पर टूट पड़ें। खुद पर संयम रखें और उतना ही पिएं जितना आपकी क्षमता है। 

 

बॉस की चापलूसी न करें
ऑफिस पार्टी में बॉस की चापलूसी न करें। ध्यान रहे आपका बॉस आपसे ज्यादा स्मार्ट है और उन्हें समझने में देर नहीं लगेगी। इसके अलावा ऐसा करने से बॉस की नजर मे आपका इंप्रेशन निगेटिव बन सकता है।


ज्यादा ज्ञान न बांटें
बातचीत में जबरदस्ती का ज्ञान न बांटें। आपके एक्सपर्ट कमेंट्स आपका इंप्रेशन खराब कर सकता है। साथ ही अपने चेहरे पर हल्की मुस्कान बनाएं रखें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News