ऑफबीट कोर्स  अंदर की क्रियेटिविटी को बाहर लाने में करते हैं मदद

Saturday, Dec 22, 2018 - 04:37 PM (IST)

नई दिल्ली :  क्रियेटिविटी से जाहिर सी बात है कि ये कोर्स कुछ ऐसे होंगे जो आम कोर्स से अलग होंगे। इसमें आपके पैशन और हॉबी का कांबिनेशन होगा। जैसे म्यूजियोलॉजी, पपेट्री, एनिमेटर, रेडियो जॉकी, लेदर गुड्स डिजाइनिंग ऐसे फील्ड हैं जहां करियर बनाना अपने आप में एक अलग अनुभव देगा। करियर बनने के लिए कई फिल्ड ऐसे हैं जिनकी या तो लोगों को जानकारी नहीं होती या उसके बारे में बहुत प्रचार प्रसार नहीं होता। ये ऑफबीट कोर्स न केवल आपकी क्रियेटिविटी को शार्प करेंगे बल्कि आपके अंदर की क्रियेटिविटी को बाहर लेकर आने का काम करेंगे। 

इन कोर्सेज़ में वैसे तो कभी भी एडमिशन लिया जा सकता है लेकिन कुछ कोर्स के लिए सर्टिफिकेट कोर्स भी मौजूद है। वहीं कुछ कोर्स 12वीं या ग्रेज्युएशन के बाद किया जा सकता है। बहुत सारी इंडस्ट्रीज में इन कोर्सेज को करने के बाद जॉब के लिए अप्लाई किया जा सकता है। तो जानें किस कोर्से में आप अपना क्रियेटिव करियर बना सकते हैं।

क्रियेटिव कोर्स -

एनिमेटर  
रेडियो जॉकी 
म्यूजियोलॉजी 
पपेट्री  
लेदर गुड्स डिजाइनिंग  

Sonia Goswami

Advertising