ये हैं ओला की पहली ट्रांसजेंडर ड्राइवर, कमाती है महीने का 30 हजार

Friday, Apr 27, 2018 - 05:50 PM (IST)

नई दिल्ली: मेघना साहू ओला कैब्स की पहली ट्रांसजेंडर ड्राइवर हैं। ऐसा करके उन्होंने उन लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है जिनके मन में ट्रांसजेंडर को लेकर गलत छवि पनपती है। जानकारी के अनुसार ओला कैब में नौकरी करके वह करीब  30 हजार रूपये आसानी से कमा लेती हैं। 

मेघना ओडिशा के भुवनेश्वर की रहने वाली हैं। उनकी उम्र 28 साल हैं। उन्होंने एचआर एंड मार्केटिंग से एमबीए किया है। एक ट्रांसजेंडर होने की वजह से उन्हें शुरू से ही भेदभाव का सामना करना पड़ा, जिस वजह से उन्हें नौकरी और शिक्षा प्राप्त करने में भी परेशानी आई।

एक ट्रांसजेंडर होने की वजह से कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस मिलना काफी चुनौतीपूर्ण था। वहीं ओडिशा में स्थानीय आरटीओ और परिवहन विभाग ने मेघाना के मामले में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं कैब ड्राइवर के पद पर काम का अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरे साथ सभी काफी अच्छे से पेश आ रहे हैं। वहीं कैब में महिला यात्री मेरी कैब सेफ फील करती हैं। बता दें, ओला में नौकरी मिलने से पहले वह एक फार्मा कंपनी में काम करती थीं। जहां उन्हें भेदभाव का शिकार होना पड़ा था।

pooja

Advertising