आज जारी हो सकता है ओड़िशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Wednesday, Apr 25, 2018 - 03:19 PM (IST)

नई दिल्ली: बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (बीएसई)  ओड़िशा 10वीं क्लास का रिजल्ट आज जारी हो सकता है। जिन स्टूडेंट्स ने पेपर दिए हैं वे रिजल्ट  काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ओड़िशा की ऑफिशियल काउंसिल bse.odisha.nic.in से चेक कर सकते हैं।

इस साल करीब 6 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं (Odisha HSC Result 2018) में शामिल हुए थे। 12वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी को शुरू हुईं थी और 8 मार्च तक चली थीं।
रिजल्ट की वेबसाइट bseodisha.nic.in, chseodisha.nic.in या orissaresults.nic.in पर जाएं। 

-क्लास 10th रिजल्ट 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
-मांगी गई जानकारी डालकर लॉग-इन करें। 
-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकलवा लें।
 

Punjab Kesari

Advertising