Odisha 10th Board Result: आज जारी हो सकते है 10वीं के परिणाम, ऐसे कर पाएंगे चेक

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा की ओर से ली गई 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम आज जारी हो सकता है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। इस साल परीक्षा में 5.23 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन 23 मार्च से 8 मार्च तक किया गया था। बता दें कि पिछले साल ओडिशा बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम 7 मई को घोषित कर दिए थे, जिसमें 76.23  प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष लड़कियों के परिणाम लड़कों की तुलना में बेहतर थे। इस साल कक्षा 10 की परीक्षा 2 मार्च 2019 को समाप्त हुई थी। इसके बाद बोर्ड को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। इन दिनों ओडिशा में तूफान की वजह से भी हाई अलर्ट कर दिया गया है, जिसकी वजह से भी परिणाम में देरी हो रही है।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट bseodisha.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News