बैकिंग के पेपर देने वाले इन प्रश्नों संबंधी जरुर हासिल करें जानकारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 01:58 PM (IST)

जालंधरः बैंक किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का आधार होते हैं। बैंकिंग, आज युवा-पीढ़ी में  करियर के एक सबसे अधिक लोकप्रिय विकल्प के रूप में उभरी है।  बैंकिंग उद्योग की संरचना को बदलने में कंप्यूटर प्रौद्योगिकी के व्यापक उपयोग और अनुप्रयोग सहित इसका योगदान  है। आजकल युवा बैंकिंग क्षेत्र में जगह पाने की होड़ बने लगे हुए हैं लेकिन इस क्षेत्र में जगह बनाने के लिए इससे संबंधित प्रश्नों की जानकारी बहुत जरुरी है। आज हम इसी से संबंधित प्रश्नों की जानकारी आपको देने जा रहे हैं।

 

भारतीय बैंकों के मुख्यालय एवं उनके टैगलाइन 
इलाहाबाद बैंक - कोलकाता  - A Tradition of Trust
बैंक ऑफ अमेरिका - शेर्लोट, यूएसए - Higher Standards
भारतीय महिला बैंक - नई दिल्ली - Empowering Women
केनरा बैंक - बैंगलोर - Together We Can
कॉर्पोरेशन बैंक - मैंगलोर - A Premier Public Sector Bank
इंडियन बैंक - चेन्नई - Your Tech-Friendly Bank
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स - नई दिल्ली - Where Every Individual is Committed
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया - कोलकाता - The Bank that Begins with ''U''
आंध्रा बैंक - हैदराबाद - Where India Banks
बैंक ऑफ बड़ौदा - वड़ोदरा - India’s International Bank


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News