NVS Recruitment 2019: पोस्टग्रेजुएट टीचर समेत 2,370 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली: नवोदय विद्यालय समिति की ओर से असिस्टेंट कमिश्नर, पोस्टग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेनेड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), विविध श्रेणी शिक्षक, लीगल असिस्टेंट के लिए कुल 2,370 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की कुल संख्‍या- 2,370

पदों के नाम
असिस्टेंट कमिश्नर- 5
टीजीटी-1154
विविध श्रेणी- 564
महिला स्टाफ नर्स- 55
लीगल असिस्टेंट- 1
कैटरिंग असिस्टेंट- 26
एलडीसी-135

PunjabKesari

असिस्टेंट कमिश्‍नर पद 
शैक्षिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से ह्यूमैनिटी / साइंस / कॉमर्स में मास्टर डिग्री,प्रिंसिपल पद या प्रिंसिपल का पद धारण करने वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। 

ट्रेनेड ग्रेजुएट शिक्षक पद 
NCERT के रीजनल कॉलज ऑफ एजुकेशन से कम से कम 50% अंक के साथ चार साल का इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स से संबंधित कोर्स में क्‍वालिफाई किया हो या संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएशन डिग्री ली हो। उम्‍मीदवार ने उस विषय की पढ़ाई तीन साल के डिग्री प्रोग्राम में कम से कम दो साल तो की ही हो। या किसी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज से 50 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएशन किया हो। 

आयु सीमा
असिस्टेंट कमिश्नर- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
पीजीटी: 40 साल
टीजीटी: 35 वर्ष
लीगल असिस्टेंट : 32 साल
कैटरिंग असिस्टेंट: 35 वर्ष

आवेदन शुल्क
असिस्टेंट कमिश्नर- 1,500
पीजीटी, टीजीटी, विविध श्रेणी, शिक्षक और महिला स्टाफ नर्स- 1,200
लीगल असिस्टेंट, कैटरिंग असिस्टेंट और लोअर डिवीजन क्लर्क-1,000

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2019 है।

सैलरी 
असिस्टेंट कमिश्नर- Pay Matrix में लेवल -12 (78,800-2, 09,200 रुपये)
पीजीटी- Pay Matrix में लेवल -8 (रु 47,600-1, 51,100)
टीजीटी- रु 44,900 से रु 1, 42,400
कानूनी सहायक-  35,400 से 1, 12,400 रु
कैटरिंग सहायक- 25,500 से 81,100
एलडीसी- 19,900 से 63,200 रुपये

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट navodaya.gov.in पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News