Nursery Admissions 2019: नर्सरी में ईडब्ल्यूएस की 2800 सीटों पर आवेदन आज से शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 02:31 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के विभिन्न निजी, मान्यता प्राप्त अनएडेड स्कूलों में खाली बची नर्सरी, प्री-नर्सरी, केजी, प्री-प्राइमरी और पहली कक्षा की 2800 सीटों पर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और वंचित वर्ग (डीजी) कैटेगरी के आवेदक आज से शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

PunjabKesari

इन खाली बची सीटों के लिए अभिभावकों द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई रखी गई है। 9 जुलाई को इन सीटों का ऑनलाइन कम्प्यूटराज्ड ड्रॉ घोषित कर दिया जाएगा। जिन स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा उन स्कूलों की सूची आज सुबह 10 बजे के बाद निदेशालय की बेवसाइट http://www.edudel.nic.in/पर अपलोड कर दी जाएगी। दाखिले से संबधित किसी भी तरह की परेशानी होने पर निदेशालय की वेबसाइट पर ग्रीवेंस सेल में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा 8800355192, 9818154069 हेल्पलाइन नंबरों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक शिकायत की जा सकती है। 

ये अहम तारीखें 
खाली सीट की सूची -25 जून 
ऑनलाइन आवेदन - 25 जून 
अंतिम तारीख -3 जुलाई 
संभावित ड्रॉ - 9 जुलाई 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News