नर्सरी दाखिला: इस दिन होगा 2800 ईडब्ल्यूएस/डीजी सीटों पर दाखिला, जल्द करें अप्लाई

Saturday, Jun 22, 2019 - 02:59 PM (IST)

नई दिल्ली(पुष्पेंद्र मिश्र): शिक्षा निदेशालय ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और वंचित वर्ग (डीजी) कैटेगरी के लिए दिल्ली विभिन्न स्कूलों में नर्सरी, प्री-नर्सरी, केजी, प्री-प्राइमरी और पहली कक्षा में खाली बची तकरीबन 2800 सीटों पर 2019-20 शैक्षिक सत्र में दाखिले के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। जिसके अनुसार ईडब्ल्यूएस और डीजी कैटेगरी के आवेदक 25 जून से निदेशालय की आधिकारिक बेवसाइट द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन खाली बची सीटों के लिए अभिभावकों द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2019 है। इन सीटों पर दाखिले के लिए 9 जुलाई को ऑनलाइन कम्प्यूटराज्ड ड्रॉ घोषित कर दिया जाएगा। 

ये दाखिले माइनॉरिटी स्कूल को छोड़कर 1973 डीएसईएआर के तहत मान्यता प्राप्त निजी, अनएडेड स्कूल और आरटीई एक्ट 2009 के तहत प्रावधिक मान्यता प्राप्त स्कूलों में दिए जाएंगे। इससे पहले शिक्षा निदेशालय इस कैटेगरी में 4 कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ घोषित कर चुका है। 15 जनवरी को जारी किए गए सर्कुलर के बाद हुए दाखिलों में तकरीबन 2800 सीट खाली बच गईं थीं। 

हाल ही में नवोदय ने तकरीबन 3000 सीटों पर पुन: दाखिले लेगा निदेशालय की खबर भी प्रकाशित की थी। जिन स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा उन स्कूलों की सूची 25 जून से निदेशालय की बेवसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। अभिभावकों को इन 2800 सीटों पर आवेदन के लिए निदेशालय द्वारा 27 फरवरी 2019 को जारी किए गए ईडब्ल्यूएस-डीजी कैटेगरी के सकुर्लर में बताई गई गाइडलाइन्स का पालन करना होगा। बता दें निदेशालय द्वारा पहला ड्रॉ 42 हजार सीटों के लिए आयोजित किया गया था जिसमें 31 हजार सीटों पर दाखिले सम्पन्न हो गए थे। 11 जून को 8200 सीटों पर चौथा ड्रॉ आयोजित किया था। ये 2800 सीटें पहले ड्रॉ में खाली बच गईं थीं। 

Riya bawa

Advertising