नर्सरी दाखिला: 28 मई के बाद ईडब्ल्यूएस डीजी वर्ग का निकलेगा दूसरा ड्रॉ

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 11:48 AM (IST)

नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय ने राजधानी के तकरीबन 1700 निजी व मान्यता प्राप्त स्कूलों में ईडब्ल्यूएस-डीजी कैटेगरी में दाखिले के लिए जारी किए पहले कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ में दाखिला न लेने वाले, स्कूलों को न रिपोर्ट करने वाले और वेटिंग में रखे गए बच्चों, व स्कूल में खाली बची सीटों की जानकारी 27 मई तक मांगी है। निदेशालय के एक अधिकारी बताया कि ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी में निजी व अनएडेड स्कूलों की कुल 45 हजार सीटे हैं।

PunjabKesari

निदेशालय ने पहले ड्रॉ में 42 हजार बच्चों को शामिल किया था। जिसमें जानकारी के अनुसार 31 हजार बच्चों को नर्सरी स्तर पर दाखिला मिल चुका है। लेकिन तकरीबन 7500 बच्चों ने ड्रॉ में नाम होने के बाद भी स्कूल में संपर्क नहीं किया और करीब 1000 बच्चों को स्कूलों ने कागजात सही न होने पर दाखिले से वापस लौटाया है।

बता दें इसके साथ ही 1761 बच्चों को स्कूलों ने अब तक दाखिला इसलिए नहीं दिया क्योंकि 25 फीसद आरक्षित कोटे के अनुसार स्कूल में सामान्य वर्ग के छात्रों की संख्या नहीं है। इसलिए शिक्षा निदेशालय 27 मई को स्कूलों द्वारा भेजी गई जानकारी पर खाली बची लगभग 14 हजार सीटों पर 28 मई या उसके बाद दूसरा कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ आयोजित करेगा। बता दें नर्सरी में ईडब्ल्यूएस डीजी वर्ग के दाखिले के लिए 27 फरवरी को पहला ड्रॉ निकाला गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News