नर्सरी दाखिले: नियमों का हो रहा उल्लंघन, अभिभावक-निदेशालय अंजान

punjabkesari.in Saturday, Dec 22, 2018 - 10:20 AM (IST)

नई दिल्ली: सामान्य वर्ग के लिए 15 दिसम्बर से शुरू हुए नर्सरी दाखिले में दिल्ली के कई स्कूल निदेशालय की गाइडलाइन का जमकर मखौल उड़ा रहे हैं। दरअसल यह स्कूल ऐसे प्वाइंट्स पर अंक दे रहे हैं। जोकि हाईकोर्ट और निदेशालय द्वारा बैन किए गए हैं। यह स्कूल हाईकोर्ट द्वारा 2016 में बैन किए गए 50 मापदंडों पर बच्चों को दाखिला दे रहे हैं।

PunjabKesari

 

स्कूलों ने मैनेजमेंट कोटा और अंतरराज्यीय ट्रांसफर को बड़े पैमाने पर दाखिले के मापदंडों में शामिल किया हुआ है। इतना ही नहीं स्कूलों ने पैरंट एजुकेशन, जिन बच्चों के मां-बाप स्कूल में वर्किंग हैं उन्हें सिस्टर कंसर्न, ट्रांसपोर्ट रूट, नॉन स्मोकर, फस्र्ट टाइम एडमिशन, शाकाहारी, नॉन एल्कोहॉलिक, मैनेजमेंट कोटा आदि पर भी लगातार अंक दिए हैं। निदेशालय इस बात से बेखबर है कि इन स्कू लों का क्राइटेरिया निदेशालय की वेबसाइट पर भी अपलोड है लेकिन उसकी ठीक से स्क्रूटनी नहीं की गई। शिक्षा निदेशालय से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई लेकिन कोई जवाब नहीं मिल सका। इस मसले पर नर्सरी एडमिशन डॉट कॉम के संस्थापक सुमित वोहरा कहते हैं कि ऐसे अभिभावक इन बैन नियमों के तहत आकर अनफिट हो रहे हैं जोकि दाखिले के योग्य हैं कई अभिभावकों ने इस बाबत वेबसाइट को शिकायत भी की है। निदेशालय को जल्द ही ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई करनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News