नर्सरी दाखिला : लॉटरी में आया नाम, फिर भी नहीं मिला दाखिला

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 01:06 PM (IST)

 नई दिल्ली: नर्सरी दाखिले में पारदर्शिता को लेकर शिक्षा निदेशालय द्वारा कई दावे किए जाते है। किंतु यह सभी दावे खोखले नजर आ रहे है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक अभ्यर्थी का नाम लॉटरी चयन में आने के बाद भी स्कूल ने दाखिला देने से मना कर दिया है। इस पूरे मामले को लेकर अभिभावक धर्मेंद्र ने शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है।

 

ज्ञात हो कि राजेंद्र नगर स्थित सलवान पब्लिक स्कूल में शिकायकर्ता की बेटी का नाम लॉटरी सूची में आया था। जिसके बाद एक मार्च को अभिभावक अपनी बेटी का दाखिला केजी कक्षा में करवाने के लिए पहुंचे। तो स्कूल ने दाखिला देने से मना कर दिया। अभिभावक धर्मेंद्र का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से वो अपने बच्ची का दाखिला करवाने के लिए दर-बदर भटक रहें है। कभी डीडीई ऑफिस में जा रहे है, तो कभी स्कूल के चक्कर काट रहे है। लेकिन इस मामले को लेकर अधिकारी का रवैया भी हैरान करने वाला है। अभिभावक का कहना है कि अपनी पुत्री याशिका पंजीकरण 20190043338 नंबर, डीजी कोटे के तहत अनूसूचित जाति के केजी कक्षा में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में दाखिला के लिए आवेदन किया था। ऐसे में 28 फरवरी को लॉटरी चयन की सूची में मेरी बेटी का नाम भी शामिल था। इसके बाद में एक मार्च को दाखिले संबंधित जानकारी के लिए स्कूल गया। लेकिन स्कूल ने इस बारे में कोई जानकारी न होने की बात कहकर प्रवेश देने से मना कर दिया। इसके बाद वो डीडीई ऑफिस गए और वहां के अधिकारियों से मिलें। लेकिन वहां से भी कोई सकरात्मक प्रक्रिया नहीं मिली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News