नर्सरी दाखिला पहला ड्रॉ फरवरी के अंतिम सप्ताह तक

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 10:28 AM (IST)

नई दिल्ली: निजी स्कूलों से शिक्षा निदेशालय ने निम्न आय वर्ग(ईडब्ल्यूएस) और वंचित वर्ग(डीजी) की दाखिला प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए सीटों का ब्यौरा मांगा है। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को तीन जनवरी तक का समय दिया है। अगर स्कूल तय समय से सीटों का ब्यौरा दे देता है, तो पांच जनवरी से 7 जनवरी के बीच ईडब्ल्यूएस दाखिला को लेकर नोटिफिकेशन आने की उम्मीद जताई जा रही है। 

 

PunjabKesari

साथ ही फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पहला ड्रॉ आएगा। ज्ञात हो कि निजी स्कूल में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिला के लिए ईडब्ल्यूएस और डीजी वर्ग के लिए 22 फीसदी सीट आरक्षित की जाती है। साथ ही दिव्यांग बच्चों के लिए 3 फीसदी सीट निजी स्कूलों में आरक्षित की जाती है।

 
बहरहाल, शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार निजी स्कूलों के साथ इसे अभिभावकों और अन्य हितधारकों के लिए भी खोला जाएगा। ऐसे में अभिभावक भी स्कूलों द्वारा दी गई जानकारी को देख सकेंगे। साथ ही इस बार एमसीडी के अंतर्गत आने वाले निजी स्कूलों में भी होगा कंप्यूटर से ड्रॉ निकालने की तैयारी है। इस साल शिक्षा विभाग इनके आवेदन मंगाकर ड्रा करेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News