Nursery admission 2019: नर्सरी दाखिले की दौड़ शुरू, जल्द करें आवेदन

Saturday, Nov 30, 2019 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्ली(अनामिका सिंह): शैक्षणिक सत्र 2020-21 में नर्सरी दाखिला की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। इसके साथ ही केजी व पहली से 5वीं तक के दाखिले भी प्रारंभ हो गए हैं। ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से अभिभावक अपने बच्चे के लिए इसमें आवेदन कर सकते हैं, यही वजह है कि पहले दिन फॉर्म लेने के लिए पिछले साल के मुकाबले इस साल स्कूलों में पहले दिन उतनी ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली। 


अधिकतर अभिभावकों ने ऑनलाइन ही आवेदन करने को प्राथमिकता दी लेकिन कई स्कूलों ने ऑनलाइन फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड कर ऑफलाइन जमा करवाने की हिदायत भी दी है। हालांकि शिक्षा विभाग द्वारा साफ कहा गया है कि कोई भी स्कूल प्रॉस्पेक्टस की अनिवार्यता नहीं रखेगा और आवेदन फॉर्म भी का दाम भी 25 रुपए तय कर दिया गया है। 

बता दें कि कुल 13 डिस्ट्रिक के 90 स्कूलों को छोड़कर सभी स्कूलों ने आवेदन के लिए क्राइटेरिया की जानकारी शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर डाल दी है। शिक्षा निदेशालय का कहना है कि जो स्कूल क्राइटेरिया की जानकारी नहीं देेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं अधिकांश स्कूलों ने अपनी वेबसाइट में दाखिला मानदंड अपलोड करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस बार अधिकतर प्राइवेट स्कूलों ने नेबरहुड के लिए 100 में से सर्वाधिक अंक दिए हैं। यही नहीं स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले अभिभावकों को भी समझाया जा रहा है कि वो नजदीक के स्कूलों में आवेदन करें ताकि अंक अधिक मिले और सीट पक्की हो सके। अधिकतर स्कूलों ने 0-3, 3-6 व 6 किलोमीटर से ऊपर में प्वॉइंट रखा है। 

Riya bawa

Advertising