Nursery Admission 2019-20: आज फॉर्म भरने की अंतिम तिथि, चेक करें डिटेल्स

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 01:30 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के प्राइवेट पब्लिक स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए फॉर्म भरने का आज आखिरी दिन है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। कल से एडमिशन की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हो गई थी। 

Image result for nursery admission

बता दें कि 24 जनवरी 2020 को पहली लिस्ट और 12 फरवरी को दूसरी लिस्ट आएगी। निजी स्कूलों को आर्थिक रूप से कमजोर या वंचित समूहों के बच्चों के लिए अपनी सीटों का 22% और विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए 3% आरक्षित करना आवश्यक है। 

पढ़ें डिटेल्स
-माता-पिता के लिए एडमिशन फॉर्म के साथ एक स्कूल प्रॉस्पेक्टस खरीदना जरूरी नहीं है। निदेशालय ने कहा कि स्कूल अभिभावकों को न तो प्रॉस्पेक्टस खरीदने के लिए बाध्य कर सकते हैं और न ही कोई प्रोसेसिंग शुल्क ले सकते हैं। 
- नर्सरी स्कूल के एडमिशन के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार "केवल 25 / - रुपये (नॉन-रिफंडेबल) में एडमिशन फॉर्म ले सकते हैं। 
-13 फरवरी से 19 फरवरी के बीच दिक्कतों पर सवाल किए जा सकेंगे। सीटें खाली रहीं, तो तीसरी लिस्ट 6 मार्च को जारी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News