मानविकी पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी

Sunday, Apr 29, 2018 - 02:59 PM (IST)

नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) के आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन वर्षों में मानविकी पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ,‘‘यूजीसी ने कहा कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में भाषाओं , ओरिएंटल र्लिनंग और एरिया स्टडीज समेत कला , मानविकी , सोशल साइंस पाठ्यक्रमों में कुल छात्रों की संख्या पिछले तीन साल में बढ़ी है। ’’ 

आंकड़ों के अनुसार 2014-15 अकादमिक सत्र में देशभर में मानविकी पाठ्यक्रमों में 1.22 करोड़ छात्रों ने दाखिला लिया और 2015-16 तथा 2016-17 में यह संख्या बढ़कर क्रमश : 1.25 करोड़ और 1.26 करोड़ हो गई।  अधिकारी ने कहागल,‘‘ यह लोकप्रिय अवधारणा है कि जो विज्ञान पाठ्यक्रमों में दाखिल लेते हैं वे ज्यादा होनहार होते हैं और समाज में मानविकी पाठ्यक्रमों से कई भ्रांतियां जुड़ी हैं। यह अवधारणा अब बदल गई है। अधिक से अधिक छात्र मानविकी पाठ्यक्रमों का चयन कर रहे हैं और उनका सफल करियर है। ’’ 

bharti

Advertising