DU में दाखिले के लिए आवेदकों की संख्या दो लाख के पार

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्ली :  दिल्ली विश्वविद्यालय में चल रही स्नातक पाठ्यक्रमों की दाखिला आवेदन प्रक्रिया में शनिवार को आवेदन का आंकड़ा दो लाख को पार कर गया। शनिवार शाम साढ़े छह बजे तक आवेदन का आंकड़ा 2 लाख 5 हजार 800 पहुंच गया। इसमें से 1 लाख 29 हजार 139 छात्रों ने अपना फॉर्म फीस सहित जमा करा दिया है। आवेदन करने वालों में 86,948 लड़के है और 72,811 लड़कियां शामिल है,जबकि 45 अन्य श्रेणी के छात्रों ने आवेदन किया है। कुल आवेदन करने वालों में जनरल वर्ग के 1 लाख 3 हजार 101 छात्र है,जबकि ओबीसी वर्ग से 33,921,एससी वर्ग से 18,455 और एसटी 4327 छात्र शामिल है। 

स्पोर्ट्स कोटे से दाखिले  के लिए अभी तक 5334 आवेदन प्राप्त हो चुके है,जबकि ईसीए कोटे से दाखिले के लिए 11,573 छात्रों ने आवेदन किया है। प्रदेशवार आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या की बात करें तो सबसे ज्यादा आवेदन दिल्ली से 63,814 प्राप्त हुए है। जबकि 37,476 के साथ यूपी दूसरे स्थान पर है,तो 22,177 आवेदन के साथ हरियाणा का तीसरा स्थान है। बिहार से 7319 और राजस्थान से 4654 छात्रों ने आवेदन किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News