NTSE Stage 2 Answer Key 2021: परीक्षा के दूसरे चरण के ‘आंसर की’ जारी, 10 जुलाई को घोषित होगा परिणाम

Wednesday, Jun 16, 2021 - 05:13 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) के दूसरे चरण यानि स्टेज 2 की परीक्षा के फाइनल ‘आंसर की’ और उम्मीदवारों की ओएमआर शीट जारी कर दी है। परिषद ने एनटीएसई स्टेज 2 परीक्षाओं मेंटल एबिलिटी टेस्ट (एमएटी) और स्कॉलेस्टिक एबिलिटी टेस्ट (एसएटी) के लिए ‘आंसर की’ ऑफिशियल वेबसाइट, ncert.nic.in पर जारी किये।

रिजल्ट की घोषणा 10 जुलाई 2021 तक
एनसीईआरटी द्वारा एनटीएसई स्टेज 2 की परीक्षाओं का आयोजन 14 फरवरी 2021 को किया गया था। परिषद ने 19 मई 2021 को एक नोटिस जारी करते हुए स्टेज 2 परीक्षाओं के फाइनल ‘आंसर की’ और स्टूडेंट्स की ओएमआर शीट 15 जून 2021 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा की थी।  की थी कि एनटीएसई स्टेज 2 के रिजल्ट की घोषणा 10 जुलाई 2021 तक कर दी जाएगी। 

दो चरणों में होती है परीक्षा
बता दें कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा भारतीय छात्रों को दी जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की एक छात्रवृति योजना है। इस परीक्षा में वे ही छात्र हिस्सा ले पाते हैं, जिन्होंने अपनी पिछली कक्षा की परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक अर्जित किये होते हैं। यह परीक्षा दो चरणों में होती है।

NTSE Stage 2 Answer Key 2021: ऐसे डाउनलोड करें ‘आंसर की’
एनसीईआरटी की वेबसाइट, ncert.nic.in पर विजिट करें।
होम पेज पर ही दिये गये एमएटी और एसएटी से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद सम्बन्धित टेस्ट के फाइनल ‘आंसर की’ पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होंगे।
इस पीडएफ फाइल को डाउनलोड कर लें।
 

यहां क्लिक कर डाउनलोड करें आंसर की

 

rajesh kumar

Advertising